Ladli Lakshmi Yojana: लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को शिवराज सरकार देगी 3 लाख रुपए, सिर्फ दिखाना होगा अपना certificate
ऐसे मिलेंगे 25 हजार रुपये ज्यादा
लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को हुई थी. इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख 18 हजार रुपये देने का प्रावधान था, लेकिन अबब सरकार ने ऐलान कर दिया है कि इस योजना के तहत 25 हजार रुपये ज्यादा दिए जाएंगे. ऐसे में अब लाभार्थियों को कुल 1 लाख 43 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. अब लोगों के मन में सवाल उठता है कि ये 25 हजार रुपये कैसे मिलेंगे, तो आपको बता दें कि ये एक्स्ट्रा 25 हजार रुपये आखिरी किश्त के साथ ही मिलेंगे. आपको यहां जान लेना चाहिए कि इस 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए आपको कोई अलग से आवेदन नहीं करना है.
6 हजार रुपये आते हैं बैंक अकाउंट में
सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी के नाम पर 5 साल तक 6-6 हजार रुपये किसी जगह पर निवेश करती है. ऐसे आपकी बेटी के नाम पर 30 हजार रुपये जमा किए जाते हैं. कुछ सालों बाद आपकी बेटी को पैसा मिलना शुरू होता है. इस योजना में पहली इंस्टॉलमेंट कक्षा 6टी में प्रवेश लेने पर दी जाती है. उस वक्त आपकी बेटी के अकाउंट में 2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. इसके बाद कक्षा 9वीं में 4 हजार रुपये, कक्षा 11वीं में 6 हजार रुपये और आखिरी किश्त कक्षा 12वीं में 6 हजार रुपये की दी जाती है.